Benzoic Acid – बेनजोइक ऐसिड
संशोधित:
09 December 2025
•
ThinkHomeo
बेनज़ोइक ऐसिड के व्यापक लक्षणों को जानें, जिसमें मूत्र से अमोनिया जैसी तीव्र गंध आना, यूरिक एसिड के कारण गठिया, नींद में पेशाब करना, और गठिया के दर्द का हृदय की ओर स्थानान्तरण शामिल है।
बेनज़ोइक ऐसिड (Benzoic Acid) एक 'सर्द' (Chilly-प्रकृति) की औषधि है, जिसका मुख्य प्रभाव मूत्र प्रणाली (Urinary System) और जोड़ों (Joints) पर होता है, विशेष रूप से जब शरीर में यूरिक एसिड (Uric Acid) की अधिकता होती है।
मुख्य लक्षण तथा रोग (GENERALS AND PARTICULARS):
- मूत्र में घोड़े के पेशाब की-सी गंध (Strong, Ammoniacal odor in urine)।
- गठिया या वात-रोग (Gout or Rheumatism): गठिया के दर्द का पेशाब की मात्रा से संबंध।
- बच्चे का सोते हुए पेशाब कर देना (Nocturnal Enuresis/Bedwetting)।
- प्रगाढ़-निद्रा (Profound sleep) तथा उन्निद्रता (Insomnia) का एक-दूसरे के बाद आना (Alternation)।
- गठिये का स्थानान्तरण (Metastasis)।
- सफेद रंग का मल (White stool)।
प्रकृति (MODALITIES)
लक्षणों में कमी (Better):
- गर्मी से रोग में कमी।
- अधिक मात्रा में मूत्र आने से रोग में कमी।
लक्षणों में वृद्धि (Worse):
- सर्दी, खुली हवा से बढ़ना।
- बदलते मौसम से रोग बढ़ना।
(1) मूत्र में घोड़े के पेशाब की-सी गंध
- रोगी का पेशाब (urine) इतना बदबूदार (foul-smelling) होता है कि पेशाब करते समय तो बदबू आती ही है, परन्तु उसके बाद भी बहुत देर तक बनी रहती है।
- पेशाब में इस प्रकार की उग्र-गन्ध (strong odor) - अमोनिया सदृश गन्ध (ammonia-like smell) - के होने पर गठिया, ज्वर, टांसिल (Tonsils), शोथ (Inflammation), पतले दस्त, सिर-दर्द (Headache) तथा अन्य अनेक शिकायतें इससे ठीक हो जाती हैं।
- नाइट्रिक ऐसिड (Nitric Acid) तथा सीपिया (Sepia) में भी ऐसी बदबू आती है।
(2) गठिया या वात-रोग; वात-रोग का स्थानान्तरण
- गठिये का रोग (Gout), जोड़ों में दर्द 'वात प्रकृति' (Rheumatic constitution) इस औषधि में पायी जाती है।
- जब पेशाब खुल कर आता है (profuse urination) तब गठिये का दर्द कम हो जाता है, जब पेशाब कम आता है (scanty urination) तब दर्द बढ़ जाता है। रोगी इन दो दशाओं में आता-जाता रहता है- अधिक पेशाव - कम दर्द और कम पेशाब - अधिक दर्द।
- यह दर्द जोड़ों में, पीठ में-कहीं भी हो सकता है। असल में पेशाब अधिक होने से जब यूरिक एसिड (Uric Acid) निकल जाता है तब दर्द कम हो जाता है, जब यूरिक एसिड शरीर में जमा हो जाता है तब दर्द बढ़ जाता है।
(3) बच्चे का सोते हुए पेशाब कर देना
- इस औषधि से अनेक बार बच्चे का रात को बिस्तर भिंगो देना (Nocturnal Enuresis/Bedwetting) बन्द हो जाता है।
- बच्चे का पेशाब अत्यन्त बदबूदार होता है।
- बच्चा स्वयं सारा-का-सारा पेशाब की-सी गन्ध (urine-like smell) से ओत-प्रोत (impregnated) होता है।
(4) प्रगाढ़-निद्रा तथा उन्निद्रता का एक-दूसरे के बाद आना
- प्रगाढ़-निद्रा (Profound sleep) तथा उन्निद्रता (Insomnia) का पर्याय-क्रम से (alternately) आना इस औषधि का एक विशेष-लक्षण है।
- रोगी कई दिन तक प्रगाढ़-निद्रा में सोता है, बाद को उन्निद्र-रोग (sleeplessness) से पीड़ित हो जाता है।
- इस मानसिक अवस्था के साथ भी मूत्र का विशेष संबंध होता है।
- थोड़े में कहा जाय, तो इस औषधि के रोगों का केन्द्र मूत्र प्रणाली-गुर्दे (urinary system-kidneys) हैं। मूत्र में यूरिक एसिड (Uric Acid) को कम कर देने के कारण ही इस औषधि का गठिया रोग पर विशेष प्रभाव है।
(5) गठिये का स्थानान्तरण (Metastasis)
- गठिया शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों में स्थान बदलता रहता है (shifts location)। कभी पेट, कभी दूसरे अंग।
- जब हाथ-पैर में गठिये का दर्द ठीक हो जाय, परन्तु उसकी जगह हृदय में (heart) या किसी और अंग में यह दर्द होने लगे, तब बेनजोइक ऐसिड (Benzoic Acid) की तरफ ध्यान देना उचित है।
(6) सफेद रंग का मल
- सफेद रंग का मल (White stool) इस औषधि का विशिष्ट-लक्षण (characteristic symptom) है।
- अगर गठिये का रोग न भी हो, परन्तु मल का रंग सफेद हो, तो किसी भी रोग में इस औषधि से लाभ होगा।
(7) शक्ति तथा प्रकृति
- यह औषधि 3, 6 (शक्ति - potency) में प्रयोग की जाती है।
- औषधि 'सर्द' (Chilly-प्रकृति) के लिये है