Borax (Sohaga) – बोरेक्स (सोहागा)

संशोधित: 11 December 2025 ThinkHomeo

बोरेक्स (Borax) के व्यापक लक्षणों को जानें, जिसमें झूले या सीढ़ियों से नीचे आने पर भय, सोते समय चौंक उठना, मुंह के छाले, गर्म पानी की धार जैसा श्वेत-प्रदर और बांझपन (Infertility) शामिल है।

Borax (Sohaga) – बोरेक्स (सोहागा)

बोरेक्स (Borax), जिसे सोहागा के नाम से भी जाना जाता है, एक 'सर्द' (Chilly) प्रकृति की औषधि है, जो श्लैष्मिक झिल्लियों (Mucous Membranes) और स्नायु-मंडल (Nervous System) की अति-संवेदनशीलता पर गहरा प्रभाव डालती है।

व्यापक लक्षण तथा मुख्य रोग (GENERALS AND PARTICULARS):

  1. किसी भी रोग में ऊँचे स्थान से नीचे की ओर गति से भय लगना (Fear of downward motion)।
  2. बच्चे का सोते-सोते साधारण से कारण से चौंक उठना (Startling easily in sleep)।
  3. बालों का उलझ कर चिपक जाना (Matted hair)।
  4. पलकों के बालों का अन्दर की ओर मुड़ जाना (परवाल - Entropion)।
  5. युवा-स्त्रियों की नाक की चमकदार लाली (Shining redness of nose).
  6. मुँह आ जाना (Thrush/Mouth Ulcers)।
  7. बच्चे का पेशाब करने से पहले चीख उठना।
  8. श्वेत-प्रदर (Leucorrhea) का गर्म पानी की धार की तरह बहना।
  9. झिल्ली के कारण मासिक-धर्म का कष्ट (Membranous Dysmenorrhea)।
  10. बांझपन (Infertility)।

प्रकृति (MODALITIES)

लक्षणों में कमी (Better):

  • 11 बजे दोपहर या शाम को ठंड में रोग में कमी
  • दाबने से आराम महसूस होना

लक्षणों में वृद्धि (Worse):

  • किसी भी स्थान से नीचे की ओर गति से भय।
  • ऊपर से नीचे आने की गति (Downward Motion) से भय।
  • अचानक आवाज से चौंक जाना
  • शीत या नमी से वृद्धि
  • मासिक धर्म होने के बाद रोग में वृद्धि

(टिप्पणी: नीचे की ओर गति से भय ही इस दवा का मुख्य लक्षण है जो रोग-वृद्धि का कारण है।)

(1) किसी भी स्थान से नीचे की ओर गति से भय

  • यह औषधि विशेषकर बच्चों के काम की है। 
  • जब माता शिशु को गोद से पालने में डालने लगती है, तो नीचे के गति के कारण वह बच्चे से डर जाती है, माता को दोनों हाथों से पकड़ लेता है, चिल्लाता है। 
  • झूले में झुलाने से, जीने पर से उतरते हुए (going downstairs), पहाड़ से नीचे आते हुए हर गति से डर जाना इस औषधि का मुख्य लक्षण है। 
  • यह लक्षण अगर मुख्य रूप से दिखाई दे, तो अतिसार (diarrhea) आदि बच्चे के रोग तथा अगर यह लक्षण वयस्क-व्यक्ति (adult) में पाया जाय, तो गठिया (rheumatism), स्त्री के मासिक-धर्म (periods) के कष्ट आदि रोग इस औषधि से दूर हो जाते हैं।

(2) बच्चे का सोते-सोते साधारण से कारण से चौंक उठना

  • बच्चा बहुत अधिक स्नायविक (nervous) होता है, जरा-से में चौंक उठता है (startles)। किसी के खाँसने, छींकने, कागज को कड़कड़ाहट (rustling of paper), दियासलाई की रगड़ की आवाज से सोते-सोते चौंक उठता है, और पलंग को जोर से पकड़ लेता है। 
  • वैसे तो सब बच्चों में ये लक्षण कुछ-न-कुछ पाये जाते हैं, परन्तु अगर वे लक्षण बहुत बढ़े-चढ़े हों, ऐसे हों जिनकी तरफ माता का विशेष ध्यान जाता है, तब बोरेक्स देने से उससे दूसरे रोग चले जायेंगे। 
  • होम्योपैथी में मानसिक लक्षणों (mental symptoms) का अन्य लक्षणों के मुकाबिले में प्रथम स्थान है।

(3) बालों का उलझ कर चिपक जाना

  • इसका एक विशेष लक्षण (specific symptom) यह है कि बालक के बाल चिपक जाते हैं, जटा-सी बन जाते हैं (matted)। कंघी करना कठिन हो जाता है। 
  • बालों के अगले नोक एक-दूसरे से उलझ कर लट (tangled knot) बंध जाती है। इनको काट दिया जाय, तो फिर जो नये बाल निकलते हैं वे भी इसी प्रकार उलझते हैं।

(4) पलकों के बालों का अन्दर की ओर मुड़ जाना (परवाल)

  • जैसे सिर के बाल उलझते हैं वैसे आँखों की पलकों (eyelids) के बाल भी उलझ कर पलकों के अन्दर की ओर मुड़ जाते हैं जिसे 'परवाल' (Entropion) कहा जाता है। 
  • परवाल की बोरेक्स उत्तम औषधि (excellent remedy) है।

(5) युवा-स्त्रियों की नाक की चमकदार लाली

  • अगर युवा स्त्रियों में नाक का अगला भाग लाली से चमकता हो (shining redness), तो उसके अन्य रोगों को दूर करने के लिये यह एक विशेष लक्षण है।

(6) मुँह आ जाना

  • मुँह आ जाने (Thrush/Stomatitis) पर सोहागे (Borax) का प्रयोग घरेलू दवाई के तौर पर सब जगह किया जाता है। 
  • बच्चों के मुँह आ जाने की यह उत्तम औषधि (excellent remedy) है। 
  • मुँह के अन्दर, होंठों में, जीभ में, गाल के भीतरी भाग में छाले (ulcers) पड़ जाते हैं। मुँह आ-जाने-सरीखे छाले गले के भीतर, पेट में, यहाँ तक कि मल-द्वार (anal orifice) तक पहुँच जाते हैं। इन सब में बोरेक्स लाभप्रद है। 
  • मुँह के छाले मर्क्यूरियस (Mercurius) में भी होते हैं, परन्तु उसमें मुँह से लार बहुत बहती है (profuse salivation), बोरेक्स में नहीं। 
  • ब्रायोनिया (Bryonia) में भी मुँह में घाव रहता है, परन्तु उसका कारण खुश्की (dryness) है। 
  • एरम (Arum Triphyllum) के घाव में मुँह सूजा रहता है। शिशु के नाक के बाहर पपड़ियाँ जम जाती हैं, जिन्हें वह खून निकलने पर भी नोचता रहता है।

(7) बच्चे का पेशाब करने से पहले चीख उठना

  • बच्चे को जब मुँह आ जाता(Thrush/Stomatitis) है, भीतर के अंगों में छाले पड़ जाते हैं, तब श्लैष्मिक-झिल्ली (mucous membrane) की इस शोथ की अवस्था में पेशाब भी जलन के साथ (burning) आने लगता है। 
  • बच्चे को जब पेशाब की हाजत (urge to urinate) होती है, तब यह स्मरण करके कि पेशाब जलन के साथ आयगा, वह चीख उठता है (shrieks)। उसकी माता को उसके चीखने से पता चल जाता है कि वह पेशाब जायगा। इस लक्षण में बोरेक्स पेशाब की जलन को दूर कर देता है।

(8) श्वेत प्रदर का गर्म पानी की धार की तरह बहना

  • श्वेत प्रदर (Leucorrhea) में बोरेक्स उत्तम औषधि है। 
  • अंडे की सफेदी (egg white) की तरह का गाढ़ा प्रदर होता है। रोगिणी अनुभव करती है कि गर्म पानी की धार (stream of hot water) बह निकली है।

(9) झिल्ली के कारण मासिक-धर्म का कष्ट (Dysmenorrhea)

  • मासिक-धर्म (Menstruation) में श्लैष्मिक झिल्ली (mucous membrane) के कुछ टुकडे निकलते हैं। क्योंकि यह झिल्ली रुधिर के प्रवाह (blood flow) को रोकती है इसलिये इसे बाहर धकेलने के लिये भीतर के अंगों से प्रसव पीड़ा के समान दर्द (labor-like pains) उठता है। ऐसा अनुभव होता है कि भग (vulva) में से जरायु (uterus) बाहर निकल पड़ेगा। 
  • जबतक झिल्ली के ये टुकडे बाहर नहीं निकल जाते तबतक प्रसव पीड़ा के सदृश अन्दर से दर्द उठता रहता है। ऐसे रोगी ऊपर से नीचे की गति से घबराया करते हैं।

(10) बांझपन

  • अभी हमने जिस झिल्ली (membrane) का वर्णन किया इसी के कारण प्रायः बांझपन (infertility) हुआ करता है। 
  • बोरेक्स झिल्ली के इस कष्ट को दूर करके गर्भ न ठहरने (inability to conceive) के रोग को दूर कर देता है।
  • कई चिकित्सक बांझपन में नियमपूर्वक बोरेक्स दिया करते हैं, परन्तु लक्षणानुसार औषधि देना ही उचित है, रोग के नाम के आधार पर औषधि देना होम्योपैथी का सिद्धान्त नहीं है।

(11) इस औषधि के अन्य लक्षण

i. ग्यारह बजे तक घबराहट:

  • इस औषधि का एक विचित्र-लक्षण (peculiar symptom) यह है कि घबराहट 11 बजे दोपहर तक रहती है, उसके बाद घबराहट समाप्त हो जाती है। 

ii. मुँह पर मकड़ी का जाला-सा: 

  • एक और विलक्षण-लक्षण यह है कि रोगी अपने मुँह पर मकड़ी का जाला-सा लिपटा (cobweb sensation) अनुभव करता है, और बार-बार उसे हटाने के लिये चेहरे पर हाथ फेरा करता है। 

iii. नीचे की गति से चक्कर (Vertigo): 

  • रोगी जब नीचे जाने की, झुकने की, लिफ्ट में नीचे जाने की कोई गति करता है तो चक्कर आ जाता है। 

iv. मानसिक-कार्य के साथ जी मिचलाना (Nausea with mental exertion): 

  • रोगी जब किसी प्रकार का भी मानसिक-कार्य (लिखना, पढ़ना आदि) करता है, तो कुछ देर बाद उसका जी मिचलाने लगता है (nauseated)
  • अगर इस लक्षण के साथ बोरेक्स के अन्य लक्षण-नीचे की गति से घबराहट आदि- मिले, तो यही औषधि है।

(12) शक्ति तथा प्रकृति

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

Q1. बोरेक्स (Borax) का सबसे मुख्य लक्षण क्या है? 

बोरेक्स का सबसे मुख्य लक्षण किसी भी ऊँचे स्थान से नीचे की ओर गति से भय लगना (Fear of downward motion) है। बच्चे झूले या गोद से पालने में डालते समय डर जाते हैं, और वयस्कों को सीढ़ियों या पहाड़ों से नीचे आते समय घबराहट होती है।

Q2. बच्चों के लिए बोरेक्स किस प्रकार उपयोगी है? 

यह बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है, खासकर जब वे सोते-सोते साधारण से कारणों से चौंक उठते हों, उनके बाल उलझ कर चिपक जाते हों (matted hair), या उन्हें मुँह में छाले (thrush) हों और पेशाब करने से पहले वे दर्द के कारण चीख उठते हों

Q3. क्या बोरेक्स (Borax) महिलाओं के मासिक धर्म (Menstruation) संबंधी समस्याओं में मदद करता है?

 हाँ, बोरेक्स श्वेत-प्रदर (leucorrhea) के लिए उपयोगी है, खासकर जब यह गर्म पानी की धार की तरह बहता हो। यह झिल्लीदार कष्टार्तव (membranous dysmenorrhea) में भी मदद करता है, जहाँ मासिक धर्म के दौरान श्लैष्मिक झिल्ली के टुकड़े निकलते हैं जिससे प्रसव पीड़ा जैसा दर्द होता है।

Q4. बोरेक्स (Borax) बांझपन (Infertility) के उपचार में कैसे सहायक हो सकता है? 

मासिक धर्म के दौरान निकलने वाली श्लैष्मिक झिल्ली की समस्या, जिसके कारण गर्भ ठहरने में परेशानी होती है, को दूर करने में बोरेक्स सहायक हो सकता है।

Q5. रोगी को और कौन से असामान्य लक्षण (peculiar symptoms) अनुभव हो सकते हैं? 

रोगी को दोपहर 11 बजे तक घबराहट महसूस हो सकती है, मुँह पर मकड़ी के जाले जैसा लिपटा हुआ अनुभव हो सकता है, और नीचे की गति या मानसिक कार्य करने से जी मिचलाना (nausea with mental exertion) जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं।

इस लेख को साझा करें

संबंधित लेख

0 संबंधित लेख
borax sohaaga mouth ulcer homeopathy dawa
+103 और खोजें
baccho ke liye dawa borax homeopathy borax homyopathi borax sohaga sohaga homeopathy borax 30 uses borax 200 uses borax mother tincture use borax homeopathic medicine borax ke fayde borax sohaga kya hai borax for babies borax bachchon ke liye borax homyopethy bhorax boracks boraks sohaga dawa suhaga suhaaga bachche ko sote sote jhatka lagna bachcha chauk kar uth jata hai ilaj newborn startle reflex homeopathy bachche ko godi se utarne par dar bachche ko peshab se pehle chillana bacche ka muh aa jana ilaj bacche ke muh me chhale ki dawa bacchon ki aankh me parwal (eyelashes andar) bachchon ke uljhe chipke baal ki dawa bacche ka muh aa gaya muh me dane muh ke chale treatment muh me chhale homeopethy safed pani gharme pani jaisa behna safed pani homeopathy treatment leucorrhea warm discharge mahwari me jhilli nikalna periods me membrane nikalna dard wale periods ilaj bechaini periods se pehle be-auladi (infertility) homeopathy borax borax for infertility female safed pani dawa shwet pradar dawa periods ka dard dawa mahwari me jhilli aankh ki palkein andar mur jana (parwal) eyelashes eye itching homeopathy uljhe chipke baal ki medicine bal chipak jaate hain dawa bacchon ke baal chipakne ki samasya upar se neeche utarne par dar height se niche dekhne par dar jhule se dar lagna lift se utarne par chakkar 11 baje tak ghabrahat dimaag kaam karne par ulti ya nausea borax 30 uses in hindi borax 200 potency benefits borax 3x for leucorrhea borax 30 for kids borax 200 kahan istemal kare borax dose for infants sohaga 30 kaise de borax 1m kab dena chahiye borax 30 use kaise kare borax 30 fayde borax 200 dose बोरेक्स 30 के फायदे बोरेक्स सोहागा किस रोग में दी जाती है सोहागा होम्योपैथी दवा उपयोग बच्चों का मुँह आ जाना होम्योपैथिक इलाज श्वेत प्रदर में बोरेक्स कैसे दें बच्चों के डरने की समस्या की दवा परवाल (पलकों के बाल अन्दर मुड़ने) की दवा गर्भ न ठहरने में बोरेक्स का उपयोग borax homeopathy borax homyopathi dawa borax sohaga borax 30 uses in hindi borax 200 uses borax for infants bachche ko sote sote jhatka lagna ilaj bachcha chauk kar uth jata hai bachche ka muh aa jana ilaj mouth ulcers in babies homeopathy bachche ka peshab se pehle chillana parwal eyelashes andar mur jana ilaj uljhe chipke baal ki dawa safed pani gharme pani jaisa behna leucorrhea warm discharge homeopathy mahwari me jhilli nikalna periods me membrane nikalna dard wale periods homeopathy borax for infertility female upar se neeche utarne par dar jhule se dar lagna problem lift se utarne par chakkar 11 baje tak ghabrahat dimaag kaam karne par nausea borax 30 kids dose borax 200 kab dena chahiye sohaga homeopathic medicine hindi